-
बगहा। शराब तथा उसके कारोबारियों के बिरुद्ध बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के दिशा निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। गुप्त सूचना मिली कि शराब का कारोबार धडल्ले से चल रहा है जिसके आलोक में चौतरवा थाना क्षेत्र के पारसौनी में शराब तथा कारोबारियों के बिरुद्ध छापेमारी अभियान चलाई गई जिसमें एक शराब कारोबारी को चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने दी है उन्होंने बताया कि पारसौनी कॉलोनी निवासी को चुलाई शराब के साथ कारोबारी पंचानंद सरदार का पुत्र ओमप्रकाश सरदार को गिरफ्तार किया गया है। जिसे जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है।