


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
बगहा। बगहा नगर थाना में कार्यरत एक एसआई को निलंबन पत्र मिलते ही अचेत होकर गिर पड़े जिन्हें बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया जहाँ इलाज के बाद डॉक्टरों ने परामर्श देते हुए निजी डॉक्टर को दिखाने की बात कही। बता दे कि बगहा नगर में कार्यरत मो. खलील को निलंबन पत्र मिलते ही उनके होश उड़ गए। पत्र पाते ही एसआई का ब्रेन स्ट्रोक हो गया और अचेत हो कर गिर पड़े, आनन फानन में पुलिस लाइन से इलाज के लिए पंड़ित कमलनाथ तिवारी बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया गया। बताते चलें की पुलिस लाइन में आपरेशन भरोसा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए खोए व चोरी हुए मोबाइल उनके धारकों में वितरित किया जा रहा था। उसी क्रम में कार्यालय कर्मी ने नगर थाना में कार्यरत एसआई मो. खलील को एक पत्र देते हुए उनसे रिसीव कराया। रिसीव पत्र पढ़कर अचानक कांपते हुए एसआई नीचे गिर कर अचेत हो गए। जिसके बाद चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, धर्मेंद्र भारती, राजकुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अंचल निरीक्षक आनंद कुमार सिंह द्वारा तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पहुँचाया गया। उपाधीक्षक डॉ. केबीएन सिंह ने इलाज करने के साथ सीटी स्कैन कराने का परामर्श दिया। बगहा दो में उपरोक्त अधिकारियों द्वारा सीटी स्कैन कराया गया। इस बीच होश में आते ही निलंबन को गलत बताते हुए एसआई बार-बार असंतुलित होते रहे। पदाधिकारियों द्वारा उनके परिजन को इसकी सूचना दे दी है। मामले में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. केवीएन सिंह ने बताया कि सीटी स्कैन की रिपोर्ट देखा गया है। उनका पूर्व में भी इलाज चल रहा है। ऐेसे में उन्हें पूर्व के चिकित्सक से इलाज कराने का परमर्श दिया। फिलवक्त वे स्वास्थ्य नजर आ रहें है। तनाव के कारण उनकी तबियत खराब हो गयी थी।