नीड्स संस्थान द्वारा नवजात एवं बाल शिशु पोषण गैर आबासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन।

0
33



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका ज़िला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत भितीया पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय भितीया के भव्य में आज बुधवार है दिवसीय चलने वाला नीड्स संस्थान द्वारा नवजात एवं बाल शिशु पोषण गैर आबासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन किया गया इस मोटे पर समापन कार्यक्रम में फुल्लीडुमर प्रखंड के सभी डी पी ओ चन्दन कुमार, महिला परिवेक्षिका प्रीती कुमारी,,चंदा कुमारी , प्रखंड समन्वयक प्रियरंजन कुमार,नीड्स से प्रखंड समन्वयक अजित मौर्य, चंदन कुमार, विशाल कुमार, प्रमेन्द्र सिंह, काजल नायक मौजूद थे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के 60 सेविकाओं के द्वारा भाग लिया गया जिन्हें दो बैच में प्रशिक्षण देने का काम नीड्स के द्वारा किया गया है समापन समारोह में उपस्थित परिवेक्षिका प्रीती कुमारी द्वारा सेविकाओं को बताया गया की आगामी दिनों में गृह भ्रमण को लेकर लगातार करने एवं अध्यन सामिग्री का प्रयोग करने को लेकर बताया गया ।

साथ ही यह भी बताया गया की प्रदक्षिणा के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं को गृह भ्रमण को प्रभारी बनाने हेतु फिलिप बुक टुल दिया गया । प्रखंड मे बचे शेश आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण अगले माह फरवरी में कराया जायगा समय आने पर निर्धारित तारीख कै भी बता दिया जायेगा मोटे पर उपस्थित सभी डी पी ओ चंदन कुमार ने बताया की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ ,नवजात एंव बाल शिशु पोषण के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना और सेवाओं के गुणवत्ता में सुधार लाना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here