एसीड पी लेने से हालत हुई गंभीर, अस्पताल में उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु भेजा सदर अस्पताल।

0
17



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र मुख्य बाजार फुल्लीडुमर बासी मनोज साह के पुत्र 19 वर्षीय अजित कुमार साह के द्वारा परीवारीक गुस्से के कारन बाथ रुम में रखे 1250 एसीड अंदर बंद करते हुए पी लिया अजीत कुमार साह को जब हालत गम्भीर होने लगा तो बाथ रूम का दरवाजा खोलते हुए अपने परीजन को जानकारी दिया की मैं 1250 एसीड पी लिया हूं यह सुनते ही पुरे परीजनो ने तुरंत दिखाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया जहां डाक्टर अफताब आलम के द्वारा इलाज करते हुए बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है सदर अस्पताल के डाक्टर के द्वारा इलाज में सुधार नहीं हो पाने के कारान बेहतर इलाज को लेकर माया गंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया है जहां इसकी गंभीर स्थिति बनी हुई है इस बात को लेकर परी जनों में काफी घबराहट बन हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here