



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड के उत्तरी के जिला परिषद सह विहार राज्य के जिला परिषद संघ के अध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर ने अपने ही कोटा के षष्ठम वित्त आयोग से नौ लाख दो हजार ,900 रुपये के लागत से नव निर्मित पुस्तकालय भवन का आज बुधवार को क्षेत्र के सादपुर पंचायत अंतर्गत सुरसा गांव में काफी ग्रमिणो के उपस्थित में उद्घाटन करने का काम किया क्षाया है उद्घाटन मोके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरसा गांव में पुस्तकालय के निर्माण हो जाने से इस गांव के अलावे भी सटे अन्य गांवों के शिक्षा से जुड़े छात्र छात्राओं को ज्ञान हासिल करने को लेकर एक अच्छा सुअवसर प्रदान होगा कहा की पुस्तकालय ग्रामीण व्यवस्था का अभिन्न अंग माना जा रहा है विशेषकर कर कम्पिटीशन के दौर में प्रतिभागियों के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा जरुरत पड़ा तो भविष्य में भी अन्य सारी सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था करायी जायगी इनके द्वारा गांव के युवाओं से अपील करते हुए कहा की इस पुस्तकालय का संचालन विधि पूर्वक करते हुए इससे लाभ लेने का काम करेंगे इस मोक पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह, सरपंच परशुराम सिंह, नरसिंह पंडित ,अशोक पंडित , अरविन्द यादव,जोगींदर ठाकुर , फुलचंद यादव , आंनदी दास ,ब्रजेश यादव , गोपाल दास ,इसके साथ ही काफी संख्या में भी ग्रामीण उपस्थित थे।










