वाल्मीकिनगर शक्ति उपकेंद्र के बाउंड्रीवाल के निर्माण विवाद को आपसी सहमति से सुलझा गया।

0
751

बगहा/वाल्मीकिनगर। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर स्थित शक्ति उपकेंद्र के बाउंड्रीवाल के निर्माण में हो रहे विवाद को आपसी सहमति से सुलझाया गया है। बताते चले कि विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा द्वारा अपने पत्रांक 78 दिनांक 27 जनवरी को प्रेषित किया गया था कि 33/11के भी शक्ति उपकेंद्र वाल्मीकिनगर के बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य के शमीम मसूरी व अन्य व्यक्तियो के द्वारा निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है।अनुमण्डल कार्यालय, बगहा, पश्चिम चम्पारण के आदेश के आलोक में उक्त सरकारी जमीन का बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए दीपक कुमार अंचल अधिकारी बगहा दो, दंडाधिकारी एवं मोहम्मद सरफराज नवाज अपर अनुमण्डल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था। जिससे निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। इस बाबत बगहा दो सीओ दीपक कुमार ने बताया कि भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आपसी सहमति से बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। इस अवसर पर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष शशिशेखर चौहान पुलिस जवानों के साथ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here