मूंग बीज का मझौलिया ई किसान भवन में हुआ वितरण।

0
550

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट……

बेतिया/मझौलिया। मंगलवार के दिन ई किसान भवन मझौलिया में मूंग बीज का वितरण किया गया । उक्त जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सिद्धनाथ राय ने दी। उन्होंने बताया कि किसानों के बीच बुआई के लिए मूंग का बीज वितरण किया गया । यह मूंग बीज कृषि विभाग द्वारा अनुशंसित और उत्तम किस्म का है । इसकी खरीदारी पर किसानों को सरकार द्वारा लगभग 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है ।वैसे किसान लाभन्वित होंगे जिनका किसान पंजीकरण हो चुका है । इस मौके पर लेखपाल अमित कुमार सिंह , डाटा आपरेटर अजय कुमार साह , सहायक तकनीकी प्रबंधक सत्यम कुमार , कृषि समन्वयक संजय मिश्रा , किसान सलाहकार हरिकिशोर सिंह सहित राजेश शर्मा , विजय भूषण मिश्र, लक्ष्मण गुप्ता, हरिशंकर शर्मा, दिवाकर तिवारी, अमित कुमार, अनीश राज, इब्राहिम अंसारी, कासीम अंसारी आदि लाभुक किसान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here