



बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के सलहा बरिअरवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा ने कड़ाके की ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र के दर्जनों परिवारों को इससे राहत मिली। मुखिया अमित कुमार वर्मा ने बताया कि समाज के कमजोर वर्ग तक सहायता पहुँचाना उनका दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि ठंड के इस कठिन मौसम में हर व्यक्ति को गर्म कपड़े उपलब्ध हों, यही उनका प्रयास है। स्थानीय लोगों ने मुखिया के इस कदम की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से गरीबों को ठंड से काफी राहत मिलती है। वही लाभुकों में सरिता देवी, सुनैना खातून, मैना देवी आदि महिलाओं को कंबल वितरण किया गया है।










