



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर:-बिहार इंकलाबी नौजवान सभा के 15 सदस्यों की टीम ने वाल्मीकिनगर का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान पूर्व सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद भी इन सदस्यों के साथ बैठक में शामिल हुए। डुमरांव के पूर्व विधायक डॉ अजीत कुमार ने कहा की देश भर में राजनीति लाभ के लिए सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा नफ़रत का माहौल बनाया जा रहा है। देश भर मे मोवलिंचिंग हो रहे है। हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब वाला देश है जहां सभी धर्म व संस्कृति के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते है। लेकिन राजनीति लाभ के लिए आपसी भाई चारे को खत्म कर नफरत का ज़हर फैलाया जा रहा है। इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने आगे बताया की बेरोजगारी चरम पर है, स्वास्थ सेवा का बुरा हाल है, महंगाई से लोग बेहाल है इन सबके बावजूद नितीश बाबू दावा करते है की विकास की गंगा बह रही है। लोगों के घर बुलडोजर से तोड़े जा रहे है, रोजगार छिने जा रहे है। चारो तरफ सरकार ने अराजकता का माहौल बना दिया है। नितीश कुमार फिर से बिहार यात्रा पर निकलने वाले है हर बार उनकी यात्रा वाल्मीकिनगर से शुरू होती है। इस बार भी यह यात्रा संभवत वाल्मीकिनगर से शुरू हो सकती है। लेकिन इंकलाबी नौजवान सभा इस यात्रा को बुल्डोजर यात्रा का नाम देकर इसका पुरजोर विरोध करेगी। इस वाल्मीकिनगर दौरे में राष्ट्रिय नौजवान सभा अध्यक्ष डुमरांव के पूर्व विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह, वीरन कुमार सिंह, राज्य परिषद सदस्य नाज़िर हसन, शिव प्रकाश रंजन, शहजाद जिला परिषद अरवल जिला अध्यक्ष भोजपुर के निरंजन केसरी समेत कई सदस्य शामिल रहे।










