बेलहर विधानसभा के राजद प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन रविवार को झरना मंदिर परिसर में पहुंचकर झरना देवी मंदिर पाप हार्निकुंड एवं मखदूम शाह मजार का लिया जानकारी।

0
91



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला फूललीडुमर प्रखंड क्षेत्र सादपुर पंचायत अंतर्गत झरना मंदिर परिसर में बेलहर विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी बांका संसदीय क्षेत्र के एनडीए सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश रंजन आज रविवार को अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और झरना सूर्य देव मंदिर पाप हार्निकुंड एवं पहाड़ी पर अवस्थित मखदूम शाह मजार सहित उनके विभिन्न महत्वाओं का विस्तार पूर्वक स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई इस मौके पर नव चयनित संगठन के सदस्य गण अजय यादव जयद्रथ कुमार राकेश कुमार शुभम कुमार प्रणब भारती प्रशांत कुमार पथडडा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार यादव इसके अलावे भी रूपेश यादव विभाग दास विवेकानंद मांझी राजा यादव पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव यादव शंकर यादव अशोक कुमार के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता गन भी मौजूद थे चाणक्य प्रकाश रंजन झरना मेला परिसर का अवलोकन करते हुए अपने समर्थकों के साथ किसने की जनसंख्या को सुनते हुए कोझी डेम पहुंचे जहां सिंचाई से संबंधित किसानों ने जानकारी से अवगत कारण राजद प्रत्याशी को सादपुर गांव पहुंचने पर दर्जनों किसानों ने खाद के कालाबाजारी को लेकर समस्याओं से अवगत कारण किसने की बात सुनते ही राजन प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन ने विभाग के आला अधिकारियों को आप एकदम देते हुए स्वयं अपने को भी एक आवेदन देने को कहा राजद प्रत्याशी ने चाणक्य प्रकाश ने किसानों को बताया कि अगर फुली डूमर के खाद विक्रेता मनमानी कर रहा है और खाद का कालाबाजारी कर रहा है तो वैसे खाद विक्रेताओं के ऊपर निश्चित तौर विभाग की आला अधिकारियों से बात करते हुए सुधार करने को कहा जाएगा एवं किसानों को उचित मूल पर समय पर खाद मिले इस बात से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here