नववर्ष पर मैली हो गई वीटीआर वादियां ।

0
132



Spread the love

नववर्ष के स्वागत को लेकर हजारों पर्यटकों ने पिकनिक मनाया, और कचरे का अंबार लगाकर चलते बने

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- भले ही हम स्वच्छता अपनाने की शपथ हम प्रतिदिन लेते हैं, लेकिन साल के पहले दिन के बाद वीटीआर के अधिकांश पर्यटन स्थलों पर जिस तरह गंदगी का अंबार लगा है, उससे पुरी तरह से स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ रहा है। नये साल का जश्न भले अभी भी जारी है लेकिन, वीटीआर के जिन खुबसूरत वादियों के बीच पर्यटकों ने नये साल का जश्न मनाया वो वादियां और फिजाएं अब मैली नजर आ रही है। पहली जनवरी को दूर दराज से आए सैलानियों ने नववर्ष के स्वागत को लेकर मौज मस्ती की और पिकनिक मनाया, लेकिन पिकनिक के बाद इन इलाके में थर्माेकोल के प्लेट और प्लास्टिक के गिलास फेंके पडे़ हैं। हर तरफ हरियाली की जगह पर सादे-सादे थर्माेकोल के प्लेट बिखरे पड़े है और इन प्लेटों में जूठे पड़े अनाज पूरे जंगली इलाकों को गंदगी में तब्दील कर दिया है और तो और यह कचरा गंडक नदी के किनारे भी फैला पड़ा है, जिससे पानी के भी प्रदूषित होने के आसार बढ़ गये है। जानकारी के मुताबिक नव वर्ष में तकरीबन 10 हजार से ज्यादा लोगो ने वाल्मीकिनगर एवं इसके आसपास के इलाकों में सैर-सपाटे और पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। खासकर एक जनवरी को साल के पहले दिन लोगो ने इन इलाकों में पिकनिक मनाया, नये संकल्प के साथ नए साल की शुरुआत की और अगले साल फिर इन्हीं वादियों के बीच जश्न मानाने निर्णय भी लिया लेकिन इन सब के बीच खानपान के बाद गंदगी और कचरे को छोड़ यूं ही चलते बने। नववर्ष के अवसर पर पर्यटको से अपील करते हुए वाल्मीकि नगर रेंजर अमित कुमार ने कहा कि जब आप अपने परिवार एवं मित्रों के साथ वीटीआर के पर्यटन स्थलों एवं प्राकृतिक क्षेत्रों में भ्रमण हेतु आएं, तो यहाँ गंदगी न फैलाएं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें,उन्होंने कहा कि प्लास्टिक, बोतलें, प्लास्टिक, डिस्पोज़ेबल प्लेट आदि का उपयोग कम से कम करें तथा उपयोग के बाद कचरे को निर्धारित स्थानों पर ही डालें। हमारे छोटे-छोटे प्रयास ही वीटीआर को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बना सकते हैं। इस बाबत प्रकृति प्रेमी मनोज कुमार ने बताया कि वीटीआर के पर्यटन स्थलों, जलस्रोतों, जंगलों एवं सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने में अपनी सहभागिता निभा सकते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here