



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अंचलाधिकारी मनोज कुमार फुल्लीडुमर के द्वारा खेसर थाना की पुलिस पदाधिकारीयों पुलिस बल एवं अन्य पदाधिकारी के उपस्थित में खेसर पुरानी हाट परिसर के सरकारी जमीन पर कयी बरसों पूर्व से लगभग तीस डीसमल जमीन अतिक्रमण करते हुए मकान बनालिया गया इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा नियम कानून को पालन करते हुए पूर्व से निर्धारित सुचना के आधार पर बुलडोजर चलवाकर 23 दिसंबर 2025 को अतिक्रमण बाद चलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया समया आभाव में मकान मालिक को सरकारी अमिन के द्वारा नापी की गयी लगाया गया।

निसान तक खुद हटा लेने की बात कही भी गयी थी लेकीन आज शुक्रवार को खेसर थाना के पुलिस प्रशासन के साथ अंचलाधिकारी मनोज कुमार पुनह उस स्थान को देखने पहुंचे तो स्थिति जब के तस देखते ही गुस्से से विफर पड़े और जल्द से जल्द अतिक्रमण किए गए सरकारी भूमि को खाली कर देने की बात कही गयी अन्यथा इस बार बुलडोजर अगर यहां चला तो उसका सारा खर्च बाहर करना पड़ेगा और प्राथमिकी भी दर्ज की जारगी इस बात को अतिक्रमण कारी सहमे हुए हैं ।










