



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। भारत , सरकार के निर्देश के आलोक में विकसित भारत 2047 के विजन के अंतर्गत रोजगार गारंटी एवं आजीविका मिशन अधिनियम 2025 के प्रावधानों के संदर्भ में जागरूकता एवं जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड के ग्राम पंचायत कैथा के पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में मुखिया चंदन कुमार के अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गयी पंचायत तेलिया पहाड़ में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में मुखिया विनय कुमार सिंह के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

जिसमे क्रमवार दोनों पंचायत सरकार भवन में विशेष ग्राम सभा में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनोरंजन कुमार , प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी अनवर कलीम मुख्य रुप से उपस्थित हुए दोनों पदाधिकारियों को मुखिया चंदन कुमार ने माला एवं गुलदस्ता देते हुए स सम्मान के साथ सम्मानित किया गया वहीं तेलिया पहाड़ पंचायत के मुखिया विनय कुमार सिंह के द्वारा भी दोनों पदाधिकारियों को बुके एवं मार देते हुए सम्मानित करने का काम किया गया जबकि खेसर पंचायत के मुखिया चंपा देवी किसी विशेष काम से बाहर रहने के कारण पंचायत खेसर में आयोजित विशेष ग्राम सभा पुराने पंचायत भवन के प्रांगण में पंचायत के उप मुखिया गिता रजक के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी बैठक में कैथ पंचायत में मुखिया चंदन कुमार,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी अनवर कलीम, पंचायत सचिव मुकेश कुमार शर्मा, जीविका दीदी कविता कुमारी,राजेश कुमार शर्मा , कुमार शानू मेहराना,नवल किशोर यादव, जबकि तेलिया पहाड़ पंचायत में भी मुखिया विनय कुमार सिंह जिला डी पी ओ मनरेगा , प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी अनवर कलीम, पंचायत सचिव नन्द कुमार पंडित,रोजगार सेवक, भास्कर मंडल डाटा ऑपरेटर मामून आलम,किसान सलाहकार के रुप में सदानंद सिंह , सरपंच मोफिल मंडल ,बिकास मित्र बिना कुमारी, पंचायत के सभी वार्ड के वार्ड सदस्य के अलावा काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।










