



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पथडडा क्षेत्र के कलिया नदी में चौदह लाख पंचानवे हजार के लागत से चेक डेम का निर्माण फुल्लीडुमर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य विश्वजीत दीपांकर के द्वारा कराया गया जिसका उद्घाटन आज शनिवार को जीप सदस्य ने माणिक पथडडा के दर्जनों किसानों के उपस्थित में उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मोके पर उपस्थित माणिक पथडडा के किसानों को संबोधित करते हुए जीप सदस्य ने कहा की काफी दिनों से सिंचाई समस्याओंको को दुर करने को लेकर किसानों के द्वारा मांग की जा रही थी जिसका समाधान को लेकर अपने ज़िला परिषद निधी के 15 वीं वित्त आयोग से चेक डेम का निर्माण कराते हुए किसानों के जीवन में हरीयाली लाने का एक बहुत बड़ा काम किया गया है कहा की कलिया नदी में चेक डेम के निर्माण कराये जाने से माणिक पथडडा के अलावे भी आसपास के कयी बहियारो के किसानों को भी सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी इस चेक डेम के निर्माण है जाने से हजारों एकड़ के जमीनों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होंगी।किसान ही इस देश के अन दाता है इन्होंने यह भी कहा की अगर मोका मिला तो किसानों के हित में इससे बड़ा भी परीयोजना से किसानों के हित को देखते हुए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी इस मोके पर प्रभाष यादव ,सुमन यादव , अनिरुद्ध भगत ,रामबरन यादव,विनय यादव,बादल यादव, सोनू यादव, रोहित शर्मा,बबलू दास ,सागर कुमार ,ब्रजेश यादव, मंटु राय ,अमासी चौधरी इसके अलावे भी काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।










