



विभागीय सूचना के बाद प्राचार्य द्वारा अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद जारी
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:-वाल्मीकिनगर में संचालित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय के दो कमरों का कटर से ताला काटकर चोरों द्वारा चोरी की असफल प्रयास 1 महीने के अंदर दूसरी बार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विगत 29 नवंबर की रात्रि भी चोरों द्वारा कटर से कमरे का ताला काट एमडीएम के लिए रखें चावल पंखा एवं ध्वनि यंत्र चोरी करने का प्रयास किया गया था। रात्रि प्रहरी की सतर्कता के कारण चोर अपने मंसुबे में कामयाब नहीं हो सके थे। विगत शनिवार की रात्रि भी नाइट गार्ड पर पत्थर बरसाते हुए चोरी की असफल प्रयास के बाद अज्ञात चोर भाग खड़े हुए। एक महीने में दूसरी बार चोरी की असफल प्रयास के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

विभागीय सूचना के बाद विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार राव द्वारा वाल्मीकिनगर थाने में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद जारी है। प्राचार्य राकेश कुमार राव ने बताया कि विद्यालय में रात्रि प्रहरी की तैनाती है। रात्रि प्रहरी द्वारा शोर गुल करने के बाद चोर अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहे। रात्रि प्रहरी की माने तो चोरों की संख्या 5 से 6 थी। अज्ञात चोरों ने रात्रि प्रहरी पर पत्थर चला कर हमला भी किया। बताते चलें कि वाल्मीकिनगर में आए दिन चोरी की वारदात से आम लोग काफी त्रस्त हो चुके हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा भी चोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास ढाक के तीन पात साबित हो रहा है। लगभग ढाई बजे रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने का असफल प्रयास किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा चोरी की सूचना मिली है। आवेदन मिलने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।










