सीमा जागरण मंच के जिला इकाई की बैठक में हिंदुत्व की रक्षा प्रहरी बनकर काम करने पर की गई चर्चा।

0
27



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर में संचालित होटल स्काई ब्लू परिसर में रविवार की दोपहर सीमा जागरण मंच जिला इकाई के अधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें संगठन में शामिल लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत व वाल्मीकिनगर के सदस्य शामिल हुए। बैठक की शुरुआत संघ गीत ‘सरहद तुझे प्रणाम’ गायन के साथ की गई। बैठक का नेतृत्व जिलाध्यक्ष तापोश टैगोर ने किया जबकि संचालन पूर्णकालिक जिला महामंत्री गोविंद कुमार यादव कर रहे थे। इस बैठक में संरक्षक दिनेश कुमार गुप्ता, कृष्णदेव प्रसाद केसरी, संरक्षक बबलू सिंह, संरक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉक्टर संजय प्रसाद, लक्ष्मीपुर रमपुरवा शक्ति केंद्र के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र प्रसाद के साथ अन्य सदस्य शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए संचालक गोविंद कुमार यादव ने सीमा जागरण मंच का परिचय देते हुए बताया कि आरएसएस की शाखा के रूप में सीमा जागरण मंच काम करता है। इस मंच का मुख्य उद्देश्य बॉर्डर से सटे गांवों को सुदृढ़ और समाज से जोड़ने के लिए प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि आरएसएस से जुड़ा यह संगठन सनातन एवं हिंदुत्व की रक्षा के साथ-साथ समाज के लोगों को राष्ट्र सर्वोपरि की भावना व सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए जागरूक करने के लिए होता है। देश स्वतंत्र की भावना ही आजादी का कारण बना। सौ आदमी को साथ लेकर चलने वाले के साथ 95 लोग अलग हो जाएं और 5 लोग साथ चलने लगे, तो समझिए आपका प्रयास सफल रहा। समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले दबे कुचले लोगों को देश की भावनाओं और जरूरत के बारे में जागरूक करने के लिए इस मंच से जुड़े हर सदस्य प्रतिदिन काम करते हैं। बस हमें जरूरत है सीमा पर रहने वाले व्यक्तियों को देश हित के लिए जागरूक करना। उनके द्वारा ही देश के विरुद्ध हो रहे गतिविधियों के बाबत हमें जानकारी मिल सकेगी। इसीलिए ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर हमें वहां की समस्याओं को दूर करने का भी पहल करना होगा, ताकि गांव समाज में रहने वाले लोग हमसे जुड़ सकें।

बॉर्डर पर तैनात सीमा प्रहरियों से तालमेल ज़रूरी

आरएसएस की शाखा सीमा जागरण मंच के सभी सदस्यों को बॉर्डर पर तैनात सीमा प्रहरियों से तालमेल बनाकर रखना बहुत जरूरी है। समय-समय पर हम लोग सीमा प्रहरियों के साथ बैठक कर सीमा पर हो रहे गतिविधियों के बाबत भी जानकारी लेना आवश्यक है। इससे देश सहित सनातन धर्म की रक्षा करने में हमें मदद मिलेगी। हमारे ही बीच में दबे कुछ ले लोगों को दूसरे धर्मों में धकेला जा रहा है, जो देश और हिंदुत्व के लिए खतरा है। इस पर रोक लगाना हम सभी का कर्तव्य है।

हिंदू बेटे -बेटियों के लिए लव जिहाद देश के लिए खतरा

सीमा जागरण मंच के बैठक में मंच के अधिकारियों ने हिंदू बेटे बेटियों को आए दिन लव जिहाद का शिकार होने पर चिंता व्यक्त की। संरक्षक दिनेश कुमार गुप्ता ने इसके लिए जागरूकता फैलाने की बात कही। हिंदू बेटे बेटियों को बहला फुसलाकर मुस्लिम समुदाय के युवाओं द्वारा लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है, इसके लिए हमें कड़ा रुख अपना, इस पर रोक लगाना होगा। हमारी बेटियां इसके चलती और असुरक्षित महसूस कर रही हैं। जरूरत है हिंदू समुदाय को दूसरे समुदाय में जाने से रोकने का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here