



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड मुख्यालय फुल्लीडुमर में सोमवार को पुस माह के भिसन ठंड को देखते हुए उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत एक दर्जन आ सहाय बृध लोगों के विच बि डी ओ अमीत प्रताप सिंह, पंचायत सचिव नन्द कुमार पंडित,उत्तरी कोझी के मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव के द्वारा कंबल का वितरण किया गया है इस संबंध में बि डी ओ ने बताया की प्रखंड के सभी पंचायतों में गरीब अपंग आ सहाय लोगों को ठंड से बचने को लेकर कंबल का वितरण प्रखंड मुख्यालय में ही बुला कर किया जायगा।










