सिंचाई समस्याओं को दुरुस्त करने को लेकर सात लाख 49 हजार 800 के लागत से चौमुही डाड एवं चेक डेम का निर्माण कराते हुए जीप सदस्य के द्वारा किया गया उद्घाटन ।

0
17



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सह विहार जिला परिषद संघ के अध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर ने 15 वी वित्तीय आयोग के साथ लाख 49 हजार 800 रुपये के लागत से केनदुआर पंचायत अंतर्गत चौमुही डाढ के साथ चेक डेम का निर्माण कराते हुए आज शुक्रवार को क्षेत्र के किसानों के मिल कर किया उद्घाटन।मोके पर उपस्थित सभी किसानों को संबोधित करते हुए जीप सदस्य सह प्रदेश संघ के अध्यक्ष विश्वजीत दीपांकर ने कहा की क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान किसानों के द्वारा सिंचाई से संबंधित चौमुही डाढ और चेक डेम निर्माण को लेकर बराबर संज्ञान में लिया जा रहा था किसानों के हित को देखते हुए डाढ और चेक डेम का निर्माण कराया गया है ता की जल संग्रहण के बाद किसानों के खेतों में आसानी से पानी पहुच सके इसके निर्माण से झाझा ,परनाथपुर, मानसिंहपुर,सहित इसके अलावे भी आस पास के बहियारो में सिंचाई की सुविधा किसानो को मिलेगी साथ ही हजारों एकड़ जमीन को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।इसके साथ ही जीप सदस्य ने यह भी किसानों को आश्वासन दिया गया की आने बाले समय में जरुरत पड़ने पर सिंचाई को लेकर और बड़े कदम उठाया जा सकता है।इस मोके पर किसान नित्यानंद यादव, पीयूष कुमार , मेवालाल यादव,कपीलदेव यादव, मनोज यादव, अमित कुमार,राकेश यादव ,निगो यादव,अमासी चौधरी,इसके साथ ही काफी संख्या में भी किसान उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here