बगहा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व अन्य सरकारी योजना के वैसे लाभुकों का जिनका खाता एनपीसीआई से लिंक नही हुआ है उनको जोड़ने का काम जारी है। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत के पंचायत भवन में गुरुवार को शिविर लगाकर वंचित लाभुक लोगों का खाता खोला गया । किसान सलाहकार वशिष्ठ कुशवाहा ने बताया कि पतिलार पंचायत में 261 लाभुकों के खाता में कई प्रकार की त्रुटि के कारण एन पी सी आई से नहीं जुड पाया था। जिसके लिए शिविर लगाकर खाता खोलने का कार्य जारी है। अबतक तीन दर्जन लाभुकों का खाता खोला जा सका है। इस कार्य में मनु कुमार वर्मा जुड़े रहे।