बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा कॉमन प्लॉट परिसर में गुरुवार को विकास मित्रों की बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में बिहार महा दलित विकास मिशन के निदेशक के निर्देश के आलोक में एससी/एसटी परिवार का टोटल डाटा विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 में डोर टू डोर जाकर अपडेट करना है। विकास मित्रों के जिलाध्यक्ष छोटे लाल राम ने बताया कि सर्वे कार्य 28 फरवरी तक निश्चित रूप से पूरा कर लेना है। सर्वे के क्रम में परिवार का पारिवारिक विवरण, शैक्षणिक स्थिति, सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न लाभों व आई सी डी एस से संलग्न सूचनाओं की जानकारी भरनी है। मौके पर योगेंद्र राम, इंदु देवी, शोभा कुमारी, दीपू राम, बिंदु देवी समेत डेढ़ दर्जन विकास मित्र मौजूद रहे।