भुमि विवाद मामलों को लेकर अंचलाधिकारी ने स्वांग अपने ही कार्यालय में लगाया जनता दरबार।

0
117



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। भुमि विवाद मामले को लेकर सुनवाई पहले बादी प्रतिवादियों से संबंधित थाना में संबंधित थाना अध्यक्ष में उपस्थिति में लगाया जनता था लेकीन कुछ माह से सरकार के निर्देश के आलोक में भुमि विवाद मामलों की सुनवाई अब अंचलाधिकारी के द्वारा अब अपने ही कार्यालय में लगाना प्रारंभ कर दिया गया है आज के शनिवार को फुल्लीडुमर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र गंगटिया टिलहा गांव के किशोरी दास पिता विरज दास वहीं द्वितीय पक्ष इतवारी दास पिता स्वर्गीय महावीर दास दोनों साकीन गंगटिया टिलहा थाना फुल्लीडुमर जिला बांका के जमाबंदी रद को लेकर अपर समाहर्ता बांका के न्यायालय में बाद संख्या 202/24/25 मामला पूर्व से चल रहे हैं ।इस बात की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों की काग जातों का अबलोकन करते हुए अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने निर्देश देते हुए कहा की मामला जब उपर न्यायालय में चल रहा है तो यहां सुनवाई नहीं होगी इसके साथ ही दोनों पक्षों को इस बात का हिदायत किया गया साथ ही दोनों पक्षों को यह निर्देश भी दिया गया क कोई भी पक्ष विवादीत जमीन पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं करेंगे अगर किसी पक्ष से विना आदेश प्राप्त किए कोई कार्य करते हैं तो वे से पक्ष पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here