जौकटिया में बाउंसर के सुरक्षा घेरे में समिति सदस्य अरविंद गुप्ता की अनोखी शादी, क्षेत्र में बना चर्चाओं का विषय।।

0
1327



Spread the love

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के जौकटिया पुराना टोला वार्ड 6 गांव में एक अनोखी और चर्चित शादी का आयोजन हुआ। जिसने पूरे इलाके में खूब सुर्खियां बटोरीं। यह शादी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी, क्योंकि ( बीडीसी ) समिति सदस्य अरविंद गुप्ता के विवाह समारोह में सुरक्षा के ऐसे इंतज़ाम किए गए जिन्हें देखकर लोग दंग रह गए। बारात के गांव में प्रवेश करने से लेकर जौकटिया सुहानी शौर्य विवाह मंडप तक की पूरी व्यवस्था कड़े सुरक्षा घेरे में की गई थी। बताया जाता है कि विवाह स्थल पर प्रवेश के लिए दोहरे सुरक्षा घेरा बनाया गया था। सबसे खास बात यह रही कि अरविंद गुप्ता के चारों ओर गोपालगंज के जितेंद्र बाउंसरों की एक टीम लगातार तैनात थी। जो हर कदम पर उनके साथ चल रही थी। काले सूट और वायरलेस सेट से लैस इन बाउंसरों को देखकर लोगों की भीड़ आकर्षित हुए बिना नहीं रह सकी। भीड़ में कई लोग बार-बार मोबाइल से वीडियो और फोटो लेते नजर आए।


स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा सुरक्षा प्रबंध क्षेत्र में पहले कभी नहीं देखा गया। गांव वाले यह जानने को उत्सुक थे कि आखिर इतनी सुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ी। हालांकि, परिवार की ओर से इसे सिर्फ “सुरक्षा मानकों का पालन” बताया गया । शादी समारोह बेहद भव्य और अनुशासित तरीके से सम्पन्न हुआ। बारातियों और अतिथियों को भी सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायती प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही। उधर पूरे दिन से लेकर अगले सुबह तक गांव और आसपास के इलाके में अरविंद गुप्ता की इस अनोखी शादी की चर्चा जोरों पर रही। लोग इसे क्षेत्र की “सबसे सुरक्षित शादी” बताते हुए नजर आए। कुल मिलाकर, इस विवाह ने मझौलिया क्षेत्र में एक अलग तरह की यादगार मिसाल कायम कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here