



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड मुख्यालय फुल्लीडुमर सभा में गुरुवार को सी डी पी ओ चंदन कुमार के अध्यक्ष्ता में प्रखंड के दो सेक्टरों के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक करते हुए एक दीवसीय प्रशिक्षण भी देने का कार्य किया गया इस मोके पर उपस्थित सभी दोनों सेक्टरों के सेविकाओं को पोसन टेकर ,पोसन टेकर के विभिन्न मोडूल सह समीक्षात्मक बैठक में पंजीकरण,एफ आर एस के नाम ही लम्बाई वजन प्रतिदिन ग्रृह भ्रमण की एच आर वितरण कुपोषित अति कुपोषित की पहचाना आभा कार्ड आधार कार्ड टीकाकरण एंव सामुदायिक आधारित गतिविधियों पर प्रशिक्षण एवं समिक्षातमक बैठक आयोजित की गयी बैठक के दौरान ही डी पी ओ ने यह भी बताया की आज का बैठक सेक्टर एक और चार के सेविकाओं की हो रही है जिसकी दुसरी बैठक दो एवं तीन सेक्टर के सेविकाओं का 25 नवंबर को इसी हाल में किया जायेगा।बैठक में सी डी पी ओ के अलावे प्रखंड समन्वयक प्रियरंजन भारतीय, पर्यवेक्षिका कुमारी भारती,प्रिती कुमारी , प्रति सिंह इसके साथ ही सभी सेविकाएं उपस्थित थीं ।










