101 वर्षके पूर्व मुखिया एंव 95 वर्ष की इन्दु देवी ने अपने मतदान केंद्र पर डाले वोट।

0
54



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका 

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत पूर्व पंचायत राजबाड़ा के पूर्व मुखिया 101 वर्ष के परशुराम सिंह अपनी पत्नी 95 वरसिय इंदू देवी के साथ अपने पुत्र अजीत कुमार के सहयोग से मतदान केंद्र संख्या 200 मध्य विद्यालय राजबाड़ा में अपना अपना वोट डालते हुए कहा की यह जिवन का अंतीम पड़ाव का अंतिम वोट दोनों जीवन साथी का देने मो मोका मिला लोक तंत्र में यही सबसे बड़ा ताकत है की एक एक वोट से लोक तंत्र के प्रहरी को पांच वर्ष का मोका देते हुए गांव से लेकर राष्ट्र निर्माण करने को ताकत दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here