दुर्घटनाग्रस्त युवक रात भर कलिया नदी में बेहोशी की हालत में पड़ा रहा सुवह स्थानीय लोगों ने की पुलिस को दी सुचना।

0
28



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड शंभूगंज मुख सड़क कलिया पुल के नीचे कलिया नदी में गिरापडा मोटरसाइकिल सहित सुवह में कलिया पुल के आसपास के ग्रामीणों के द्वारा सुवह टहलने के दौरान देखा युवक का दु‌र्घटना का भयावह दृश्य को देख कर सभी लोगके द्वारा गांव के युवक को सुचना देकर नदी में वाइक सहीत पानी में पड़े देख स्थानीय लोगों के द्वारा मानवता को दिखाते हुए बाहर निकल कर आग का सेक दिया जा रहा था कुछ लोगों के द्वारा इस घटना की सुचना फुल्लीडुमर थाना की पुलिस को दिया गया।

सुचना पाते ही फोरन फुल्लीडुमर थाना की पुलिस कलिया पुल पर पहुंचे और उस युवक का स्थिति देखते ही एंबुलेंस को सुचना देकर बुलाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में प्राथमिक उपचार हेतु लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करते हुए डाक्टर के द्वारा बेहतर इलाज हेतु शदर अस्पताल बांका भेज दिया गया जहां इलाज के दौरान युवा का मृत्यु हो गया घटना कि जानकारी देते हुए फुल्लीडुमर थाना के सहायक थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत ने बता या की जानकारी प्राप्त हुआ की युवक फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के दुध घटिया गांव का लक्ष्मण मूर्मू उम्र 21 वर्ष पिता सोनुआ मूर्मू जिला बाका निबासी बताया है ।शरद श्रीकांत ने बता की बांका शदर अस्पताल पहुंच कर लाश को कब्जे में लेते हुए परीजनो से सारी बातों को पुछ ताछ करते हुए कागजी प्रक्रिया करते हुए लाश को परीजनो के साथ पोस्ट मार्टम को लेकर देवियां गया इस संबंध में सहायक थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत ने यह भी बताया की परीजनो के द्वारा किसी प्रकार का लिखीत आवेदन नहीं दिया ग‌या है । आवेदन देने के बाबजूद पुलिस निश्चित तौर पर आगे की कार्यवाही करने को लेकर भिड जायगी इधर पुत्रों के जानकारी के अनुसार सार लक्ष्मण मूर्मू रविवार को संध्या अपने हृरे रंग के मोटरसाइकिल से घर के परीजनो को बिना कुछ बताए ही निकल गया था पुलिस के द्वारा जब युवक को फुल्लीडुमर अस्पताल लाया गया तब परीजनो को आभास हुआ और फुल्लीडुमर अस्पताल पहुंच कर लक्षमण मूर्मू का पहचान परीजनो के द्वा था किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here