



वाल्मीकिनगर विधानसभा के नौरंगिया, वाल्मीकिनगर व हरनाटांड़ में हुई रोड शो में सैकड़ों की संख्या में समर्थक हुए शामिल
जिला व्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव में अपनी अपनी जीत के लिए सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपना जोर आजमाइश लगा दिया है। रविवार की दोपहर भोजपुरी जगत की मशहूर अभिनेत्री आस्था सिंह ने वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में रोड शो कर 11 नवंबर को बड़ी संख्या में बूथ पर पहुंचे उन्हें जिताने के लिए वोट मांगा। रोड शो में शामिल एनडीए के समर्थकों ने जादू प्रत्याशी के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाते रहे और अभिनेत्री आस्था सिंह हाथ हिलाकर लोगों से धीरेंद्र प्रताप सिंह को जीतने का आह्वान किया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों द्वारा बढ़-चढ़कर रोड शो सहित जनसंपर्क अभियान चलाया गया। महागठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा के समर्थकों ने भी महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने व बिहार बदलने को लेकर लोगों से आग्रह किया।










