बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना में विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता के निर्देश के आलोक में कर्मियों द्वारा की गई छापेमारी में थाना क्षेत्र के रायबारी महुअवा गांव निवासी शेख मसीहा को विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ा गया। जिसको लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के जेई अखिलेश कुमार ने चोरी की जा रही बिजली के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 30 हजार 16₹ के विद्युत ऊर्जा क्षति का आरोप लगाया है। छापेमारी दल के साथ विद्युत कर्मी सुजीत कुमार सिंह, प्रकाश शाही, शशि गिरि आदि रहे। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।