



मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के लाल सरैया पंचायत के वार्ड नम्बर 9 मलाही टोला में मोतीलाल सहनी के द्वारा से रामायण सहनी के द्वार तक पबेर ब्लॉक कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष ब्याप्त है। जोखू सहनी, ललन सहनी, मनीष सहनी ,विजय सहनी , खन खन सहनी, रविंद्र सहनी, मोतीलाल सहनी आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस फेबर ब्लॉक निर्माण होने से जलजमाव से मुक्ति मिलेगी तथा लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी। वार्ड सदस्य प्यारे लाल सहनी ने बताया कि ग्रामीणों के विशेष मांग पर यह फेबर ब्लॉक का 15वा वित्त आयोग से बनाया जा रहा है। जिसकी प्राक्कलन राशि लगभग 3 लाख रुपया है।










