द्वितीय चरण 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदी द्वारा निकाली गयी जागरूक रैली।

0
44



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत समितियां के विभिन्न गांवों में भितिया, तिन मुंडा, रामसरैया,आदी अन्य गांव में भी जीविका दीदी की एक टोली के द्वारा रैली निकालते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 163 बेलहर विधानसभा अंतर्गत 11नवंबर को अपने अपने संबंधीत बुथो पर पहुंच कर बि एल ओ के द्वारा दिए गए मतदाता पर्ची को साथ लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करने को लेकर रैली के माध्यम से जागृत करने का भरपूर प्रयास किया गया।इस दौरान इस अभियान में ग्राम संगठन के लेखा पाल रानी कुमारी , प्रियंका कुमारी, करिश्मा कुमारी ,रुपा कुमारी,संगीता कुमारी, सुभाष कुमार, कृष्ण देव कुमार ,आनंद कुमार पंजीयारा, नंदकिशोर कुमार,इसके साथ ही अन्य जीविका दीदी द्वारा जागरूकता रैली में भाग लेते हुए सफल बनाने का कार्य किया गया मोके पर जीविका दीदीयो कू सथ प्रखंड प्रबन्धक सुश्रीअंजली श्रेया, क्षेत्रीय समन्वयक अमीत कुमार, सामुदायिक समन्वयक गौतम शंभू,अमीत कुमार ,आदी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here