



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत 163 बेलहर विधानसभा में द्वितीय चरण के 11 नवंबर को होने बाले मतदान को लेकर मतदान केन्द्रो का भौतीक सत्यापन को लेकर आवर्जरवर अमित भंडारी फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह , अंचलाधिकारी मनोज कुमार फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार को सामुहिक साथ लेकर उत्क्रमित मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोडा केंद्र संख्या 250/251/252/ उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेडाटिकर केंद्र संख्या 243/244/। मध्य विद्यालय केडिया केंद्र संख्या 240/उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेंगपाजा केंद्र संख्या 214/ उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावावरन केंद्र संख्या 209/210 इसके साथ ही साथ इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया।

साथ में चल रहे तमाम पदाधिकारियों को आवर्जरवर के द्वारा मातदान केंद्र निरीक्षण के दौरान कयी शाक्त निर्देश भी दिए मतदान केंद्रो की साफ-सफाई,शौचालय की साफ सफाई ,पानी की पूर्ण व्यवस्था, रंग रौगन, सी सी टीवी केमरा,मतदान के दिन मतदान केंद्रो पर टेबुल बेंच कू साथ ही साथ मतदान कर्मियों को बैठने की पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए अन्यथा कमी पाते जाने पर या किसी भी मतदानकर्मियों के द्वारा शिकायत मिलने पर संबंधित पदाधिकारी पर शक्त कार्य वाही करने का भी निर्देश दिया गया है। इस बात की जानकारी अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह के द्वारा दिया गया है ।










