



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना प्रभारी गुलशन-गुलशन कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कयी संगीन धाराओं के कांड संख्या के नाम जद अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है थानाध्यक्ष गुलशन कुमार के द्वारा यह भी बताया गया है कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्त अमिता कुमार पिता विजय चौधरी साकिन रामपुर थाना अमरपुर जिला बांका बताया गया है जो कांड संख्या 456/2025 बि एन एस एवं एम एम डी आर एक्ट 2019 के अभियुक्त थे।










