वाल्मीकिनगर में कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान, सुरेंद्र कुशवाहा ने की महागठबंधन को समर्थन देने की अपील।

0
94



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दों पर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान, कांग्रेस प्रत्याशी अपनी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को भी जनता के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। वे मतदाताओं से पार्टी के घोषणापत्र पर विश्वास दिखाने और क्षेत्र की प्रगति के लिए कांग्रेस को एक मौका देने की अपील कर रहे हैं।

रेफरल अस्पताल , रोज़गार और शिक्षा जरूरी मुद्दा

इस संदर्भ में प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, वाल्मीकि नगर में रेफरल अस्पताल, रोज़गार और शिक्षा सबसे जरूरी मुद्दे हैं।

विकास के लिए जनता परिवर्तन चाहती
इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में डिग्री कॉलेज न होने के कारण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए पटना जाना पड़ता है। वहीं रोजगार नहीं होने के कारण युवा पलायन को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि वे स्थानीय जमीनी मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। यदि जनता उन्हें चुनकर विधानसभा तक भेजती है, तो वे इन तमाम मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएंगे और जनता से किए गए वादों पर खरा उतरेंगे।

जनता बदलाव के मूड में है

जनता बदलाव के मूड में है और विकास तथा मान-सम्मान के लिए वाल्मिकीनगर विधानसभा की जनता परिवर्तन चाहती है।

चुनावी समय में सत्ताधारी दल तरह-तरह के प्रलोभन देकर जनता को बरगलाने का काम कर रही है, लेकिन अब लोग डबल इंजन सरकार की नीयत को अच्छी तरह समझ चुके हैं। अब जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन कर महागठबंधन की सरकार बनाने का काम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here