ठाकुरबारी प्रांगण में कदम वृक्ष पर ग्रामीणों ने देखा बड़ा अजगर सांप वन विभाग के द्वारा पकड़ कर जंगल में छोड़ा।

0
44



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फूललीडुमर प्रखंड सीमा क्षेत्र बहोरना गांव ठाकुर बाड़ी प्रांगण में कदम वृक्ष पर चहचहाते हुए पंछियों को देखकर ग्रामीणों ने वृक्ष की ओर नजर दुदाई तो एक बड़ा लगभग 12 फीट लंबा मोटा चौड़ा अजगर सांप को देखा गया यह बात गांव में आग की तरह फैल गई कुछ ही देर में ठाकुरबारी प्रांगण में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो गए ग्रामीण शेखर सिंह के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के वंरक्षी बेलहर बीट जितेंद्र कुमार को दी गई सूचना पाते ही वनरक्षक जितेंद्र कुमार अपने सहयोगी भितीया बिट से कुंदन कुमार वनरक्षक बेलहर बीट से वनरक्षक जैन नंदन कुमार संजय कुमार यादव पप्पू यादव पंकज कुमार सिंह विष्णु देवा बासकी सभी सहयोगी साथियों को लेकर बेलहर प्रखंड के ग्राम पंचायत बहोरना के बहोरना राजपुत्र टोला ठाकुर बाड़ी प्रांगण पहुंचे।

वृक्ष कदम का पेड़ काफी बड़ा और ऊंचा रहने के कारण वन विभाग के पहुंचे वनरक्षक ब्रिज पर चढ़ ना सके ग्रामीण राहुल कुमार विष्णु कुमार दोनों साहसी युवकों ने कदम पेड़ पर चढ़कर विशाल अजगर को खींचकर नीचे उतारा और काफी ग्रामीणों के उपस्थिति में अजगर को मां बिशहरा मंदिर प्रांगण ले जाया गया उसके बाद अजगर को एक बोरे में बंद करते हुए वन विभाग से आए वंरक्षी जितेंद्र कुमार को हाथों में दे दिया गया वनरक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अजगर सांप का यह बच्चा था जो लगभग 12 फीट लंबा और 15 किलो वजन लगभग था जिसे बेलहर जंगल में छोड़ दिया गया वनरक्षक द्वारा यह बताया गया कि की आश्चर्य की बात है की अजगर गांव घर में निकलते हैं इससे साबित होता है कि गांव के अगल-बगल कहीं निश्चित तौर पर बड़े अजगर का बसेरा है ग्रामीण शेखर सिंह ने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी अजगर के छोटे-छोटे बच्चे भी कई बार देखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here