



संतपुर सोहरिया पंचायत के कदमहिया गांव का है मामला
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया पंचायत निवासी राम कुमारी देवी पति रामायण शाह द्वारा अपने पड़ोसियों पर लज्जा भंग करने व अपने पति रामायण साह को जान से मारने की कोशिश करने वाले चार नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ वाल्मीकिनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अपने लिखित आवेदन में राम कुमारी देवी ने नागेंद्र शाह, मोतीलाल शाह, लीलावती देवी व सुगंधी देवी सभी साकिन कदमहिया के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया है कि, नागेंद्र शाह व मोतीलाल शाह के द्वारा रात के अंधेरे में लज्जा भंग करने की कोशिश की गई। मेरे पति द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो वे लोग धारदार हथियार से हमला कर मेरे पति को लहूलुहान कर दिए। साथ ही मेरे कान से सोने का टॉप जिसका कीमत 25 हजार व मेरे पति के पॉकेट से 44 हजार रुपए छीन लिए। इस बाबत थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिक की दर्ज कर इस घटना के बाबत जांच की जा रही है। जो दोषी होंगे उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










