



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- आगामी विधानसभा चुनाव एवं छठ पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने वाहनों की जांच अभियान को तेज कर दिया है। इस दौरान वाल्मिकीनगर पुलिस के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य मार्गों व सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गयी हैं।जांच के दौरान संदिग्ध वाहनों, अवैध नकदी, शराब, हथियार व अन्य प्रतिबंधित सामग्री पर पुलिस टीम के द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। वाहन चालकों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि त्योहारों में भीड़-भाड़ बढ़ने और चुनावी माहौल के कारण सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। चुनाव आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, असमाजिक तत्वों एवं व अवैध गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। थाना क्षेत्र के इन्डो नेपाल सीमा पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को रोका जा सके। बताते चलें कि बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होना है।पहला चरण छह को तथा दूसरा चरण 11 नवंबर हो होगा। जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होनी है। जब तक मतदान नहीं होता है, तब तक सघन वाहन जांच जारी रहेगा।










