बिज वितरक दुकानदार के विरुद्ध प्रखंड कृषि कार्यालय के समक्ष किसानों ने किया प्रदर्शन।

0
133



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड कृषि कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को फुल्लीडुमर पंचायत एवं सादपूर पंचायत के एक दर्जन से उपर किसानों के द्वारा मुख बजार फुल्लीडुमर के बिज बिक्रेता के विरुद्ध नारे बाजी करते हुए विरोधी प्रदर्शन किया गया है इस दौरान किसान मोहम्मद रिजवान, सत्यम कुमार,समरी देवी ,गीता देवी , कौशल्या देवी, कर्मी देवी ,रुकमणी देवी ,अनीता देवी ,रमनी देवी ,इसके साथ ही अन्य किसानों ने बताया की हम सभी किसान विभाग के नियमानुसार पंजीकरण कराते हुए ओ टी पी भी आ गया जब दुकान दार के पास चना का विज लेने जाते हैं तो कहा जाता है की विज खत्म हो गया है इसके विपरीत मसूर का विज लेने को कहा जाता है इस तरह का हरकत विज विक्रेता के द्वारा प्रति वर्ष ऐसा किसानों के साथ करते है और प्रखंड में विभाग के बैठे पदा धिकारी एवं किसान सलाहकार कुछ भी नहीं बोल पाते हैं सिने अपना पल्ला झाड़ लिया करते हैं किसान सलाहकार के द्वारा किसानों को कहा जा रहा है की अभी चना विज समाप्त हो गया है आने पर चना का विज मिल जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here