मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।

0
543

बगहा। बगहा कैलाश नगर के गोलईया चौक पर मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा अपनी विभिन्न सेवाओं के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का पुनः आयोजन किया, जिसमें कुशल एवं अनुभवी चिकित्सक डॉ. अजय कुमार एवं डॉ. एम. के. शुक्ल ने अपनी चिकित्सीय टीम के साथ विभिन्न रोगों से ग्रसित 468 मरीजों का इलाज तथा मुफ्त दवा का वितरण किया। बताते चले की यह ट्रस्ट पूर्व में भी नगर के सोझी घाट वार्ड नं0-20 व 21 में निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा भीषण ठंढ में जरूरतमंद लोगो के बीच कई वार्ड में कम्बल का वितरण कर चुका हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल अपनी सेवा के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कृषि के क्षेत्र में हर समय जरूरतमंदों के बीच अपनी पूरी टीम के साथ सेवा के लिए दृढसंकल्पित हैं। ट्रस्ट के संयोजक जितेन्द्र कुमार ने बताया की आगे भी ऐसी सेवा निरन्तर चलती रहेगी। महामंत्री उमेश अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में कैलाश नगर के वार्ड नं0 4, 6, 7 तथा 8 में अधिक संख्या में चिकित्सीय जाँच के लिए मरीज उपस्थित हुए। इस शिविर को सफल बनाने में कैलाश नगर के स्थानीय चिकिसक डॉ.वीरेंद्र कुमार के साथ वार्ड नं0-4 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि तुफानी तथा वार्ड नं0-6 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजन कुमार अरविन्द सिंह, मनोज कुमार, रजत कुमार, प्रिंस कुमार, नरेश कुमार उर्फ मोदी, मंदीप कुमार, रमेश कुमार, प्रमोद कुमार, राजकुमार, महादेव पटेल, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, मनोज राम आदि स्थानीय ग्रामीणों की प्रमुख भूमिका रही तथा ट्रस्ट के महामंत्री उमेश अग्रवाल, संयोजक जितेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, मंत्री राजीव कुमार, सह प्रचार प्रमुख अमित शर्मा तथा सदस्य नितिन शाह, विजय यादव, संदीप चित्रांश, विकास कुमार की उपस्थिति में दर्जनों नवयुवको ने ट्रस्ट की सदस्यता ली तथा तन, मन तथा धन से जरूरतमंदों की सेवा करने का दृढ़संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here