बगहा/वाल्मीकिनगर। इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकीनगर में बकरी ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया जिसका सर हीं नहीं था। उसके गर्दन पर हीं दोनों कान भी थे। इतना हीं नहीं जन्म लिए बकरी के मेमनो के उसका आकार भी बड़ा औऱ घोड़े जैसा था। हालांकि कुछ देर बाद यह मेमना दम तोड़ दिया है जिसके बाद उसे दफ़न कर दिया गया है जिसको लेकर इलाके में कौतूहल का विषय बना हुआ है । दरअसल वाल्मीकीनगर के बिसाहा गांव में एक अद्भुत बकरी के बच्चे ने जन्म लिया है। जैसे हीं इसकी खबर आसपास के लोगों को हुई वैसे बात दूर दूर तक फैल गई लिहाजा इसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी औऱ चर्चा का विषय बना रहा। बताया जा रहा है कि बकरी ने जिस मेमने को जन्म दिया था उसका सर ही नही था। उसके गर्दन पर दो कान थे और पैर घोड़े के समान दिख रहा था। हालांकि बच्चा महज 5 से 7 मिनट तक हीं जीवित रहा लेकिन ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा।