




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौडाड गांव में ज़मीनी विषाद को लेकर अपने सगे भाई नबलकिशोर यादव और भूपेंद्र यादव में ज़मीनी विबाद को लेकर कहासुनी हो गई की इसी बिच भुपेंद्र यादव की पत्नी पुत्री और खेसर थाना क्षेत्र के घियाही कदवारा गांव निवासी पिंटु यादव द्वारा नंबर किशोरी यादव के साथ मारपिट करते हुए जख्मी कर दिया गया है । जख्मी के हालत में नबल किशोर यादव फुल्लीडुमर थाना पहुंचे और लिखीत आवेदन देते हुए भूपेंद्र यादव , भुपेंद्र यादव की पत्नी और दो पुत्रियां के साथ साथ जमाई पिंटु यादव को अभिव्यक्त बनाया गया ।यह खबर लगते ही भुपेंद्र यादव के द्वारा अपने भाई ,से माफी मांगते हुए एवं गांव व पंचायत के जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने पर मामला को समझोता कराते हुए सुलहनामा करा दिया गया दोनों पक्षों के द्मारा सुलहनामा पर हस्ताक्षर कराते हुए थानाध्यक्ष फुल्लीडुमर को दे दिया गया इस आलोक में थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार के द्वारा दोनों पक्षों को रीहा करते हुए घर भेज दिया गया।