




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना के अध्यक्ष गुलशन कुमार के द्वारा बालू माफियाओं के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के भितिया बाजार के आस पास लोहागढ़ नदी से अवैध तरीके से विना चलाने के बालू से भरा ट्रैक्टर चालक सवीर तुडी लेकर आ रहा था की अचानक मुख सड़क से पर पुलिस के आमने सामने हो गया चालक भाग नहीं पाये की पुलिस द्वारा ट्रैक्टर जप्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार चालक ने बताया है कि जप्त गाड़ी के मालीक रणवीर मंडल है जो गेंडा टीकाकरण गांव का निवासी है थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया की प्राथमिक दर्ज करते हुए चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।