




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। सी एच सी फुल्लीडुमर अंतर्गत स्वास्थ्य नारी शशक्त अभियान कार्यक्रम अंतर्गत एच पी भी टीकाकरण भैकसिंन कार्यक्रम विभिन्न विधालियो में आयोजित कियागया जिसमें मार्शल अकादमी खेसर में 65 बच्चियों को ,हिमालयन अकादमी खेसर में 49 बच्चियों को , प्रोन्नत मध्य विद्यालय खगड़ा में 62 बच्चियों को, प्रोन्नत मध्य विद्यालय घुठियारा मे47 बच्चियों को, मध्य विद्यालय खेसर में 20 बच्चियों को,संत मेरीश पब्लिक स्कूल खेसर में 19 बच्चियों को,कैंप के माध्यम से कुल 262 बच्चियों को एच पी भी टीकाकरण अभियान के तहत भैंकसिन देते हुए आच्छादित किया गया।
इस कार्यक्रम में डाक्टर अजय कुमार झा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रोहित कुमार, डबलु एच ओ मुनीटर योगेन्द्र पंडित,ए एन एम रेखा सिंन्हा , बिन्दु कुमारी , ज्योति लता ,आरती कुमारी, आशा फैसिलिटेटर रीता देवी ,उमा भारती,इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी इस कार्यक्रम में काफी सहयोग किया गया ।इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस टीकाकरण अभियान में 9 से 14 बर्ष के बच्चियों को यह टीका लगाया जा रहा है जो बिल्कुल सुरक्षित और सफल है क्षेत्र के सभी अभिभावकों से अपील किया जाता है की जिनकी बच्ची 9वर्ष से 14 वर्ष का उम्र को पा चुकी है उसे टीकाकरण भैकसिंन अबशय लगवाबो इससे भविष्य में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव होता है ।