




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना के थानाध्यक्ष गुलशन कुमार के द्वारा सघन छापा मारी अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के लौंडिया गांव के धारा 129 के तहत नाम जद अभियुक्त डबलु यादव पिता नंबर किशोर यादव को अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत एवं पुलिस बल के सहयोग से बुधवार के यात्री गिरफ्तार करते थाना लाया गया। जहां गुरुवार को कागजी प्रक्रिया करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हैं पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।