वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नरेंद्र मोदी के द्वारा जीविका दीदी को किया संबोधित।

0
57



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड सभागार फुली डूमर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित सभागार में प्रखंड के सैकड़ो जीव का वीडियो के द्वारा संबोधन को सुना इस मोटे पर सभागार में मुख्य रूप से वीडियो कृष्ण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा 75 लाख महिला लाभुकों को प्रति महिला 10000 दर से 75 करोड़ राशि का अंतरण किया गया जो बिहार के सभी जीव का दीदीयो के खाते में डी बी टी के माध्यम से लाभ मिलेगा।

संबोधित करते हुए बि डी ओ ने कहा की छोटे छोटे लघु रोजगार करने एवं रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए जीविका महिलाओं को प्रथम किस्त के रुप में 10000 दस हजार सीधे खाते में मुहैया कराया जा रहा है प्रखंड के नारी कल्याण संकुल भितिया,जीवन शक्ति संकुल खेसर , संजीवनी महिला संकुल तेलिया मोड़ , कार्यालय में भी प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने का कार्य किया गया है सभागार में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड परियोजना प्रबंधक सु श्रीअंजलीश्रेया , सामुदायिक समन्वयक मुकेश कूमार पंडित, एस जे वाय ,एम आर पी राहुल रंजन,विमल कुमार रवि कुमार सहीत जीवित से जुड़े काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here