




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के मुख बाजार स्थित+2 उच्च विद्यालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर में शुक्रवार को विहार शिक्षा परियोजना के द्वारा वर्ग 09 वीं से लेकर 12 वीं के छात्र , छात्राओं के विच बैग और कांपी का वितरण विधालय कू प्रभारी प्राचार्य राजीव कुमार नंदन के द्वारा किया गया है। इस मोके पर विधालय के सभी सहायक शिक्षक उपस्थित थे धर्मेन्द्र कुमार, डाक्टर मोहम्मद शाहीना आलम, प्रदीप कुमार,ब्रजेश कुमार, पंकज कुमार,अमीत कुमार ,भावेश कुमार , मनीष कुमार,जीवेश कुमार ,महीप कुमार , लक्ष्मी कुमारी ,ललीता कुमारी ,अलावे अन्य कर्मी उपस्थित थे।