




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका के निर्देश के आलोक में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार फुल्लीडुमर के द्वारा 60% से कम मतदान केंद्र पर प्रचार प्रसार के माध्यम से स्विप कार्य क्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया बि डी ओ कृष्णा कुमार के द्वारा बताया गया की इस अभियान के तहत मतदान केंद्र संख्या 179,180, मध्य विद्यालय केंदुआर,एवं मतदान केंद्र संख्या 165 मध्य विद्यालय डिम ई,में विधालय के प्रधानाध्यापक एवं ग्रामिनो के साथ जागरुकता अभियान चलाते हुए कम मतदान प्रतिशत को बढाने ,बढ़ ,चढ़कर मतदान करने कराने सहीत लोकतंत्र में अपना अपना अधिकार को जानने सहीत अन्य मतदाता को जागरूक करने को लेकर विभिन्न माध्यम से जानकारी देने का कार्य किया गया।