




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत खेसर थाना की पुलिस के द्वारा दुर्गा पुजा को लेकर देशी महुआ शराब को लेकर शराब कारोबारी के घरों पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया अभियान कार्यक्रम में खेसर थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी,सहायक थानाध्यक्ष कर्मवीर कुमार पुलिस बल के सहयोग से थाना क्षेत्र दुध घटिया गांव में शुक्रवार को छापामारी अभियान में 15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ कारोबारी अर्जून सोरेन साकीन दूध घटिया थाना खेसर जिला बांका को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी द्वारा बताया गया की दुर्गा पुजा से लेकर छठ त्यौहार तक यह छापामारी शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार जारी रहेगा जो पकड़े जायेंगे उसे कानुनी प्रकृया के तहत जेल जाना सुनिश्चित है।