




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर, जगह-जगह भगवान विश्वकर्मा की सुंदर प्रतिमाएं स्थापित की गईं और पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया।भगवान विश्वकर्मा से अपने व्यापार और जीवन में समृद्धि की कामना की।पूजा की शुरुआत सुबह से ही हो गई, जब कारीगरों, मजदूरों और व्यवसायियों ने अपने औजारों और मशीनों की पूजा की। इनका मानना है कि ऐसा करने से उनके काम में बरकत आती है और वे साल भर सुरक्षित रहते हैं।
फैक्ट्री, वर्कशॉप और गैरेज जैसे स्थानों पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इन जगहों को रंगीन रोशनी और फूलों से सजाया गया था। लोगों ने भगवान विश्वकर्मा से अपने व्यापार और जीवन में समृद्धि की कामना की। क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्तिभाव के साथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान, चौक-चौराहों और निजी दुकानों में भव्य पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही विद्युत पावर हाउस सहित वाहन मालिकों, छोटे बड़े काऱखानों में विधिवत रूप से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी।