सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी स्वास्थ्य उप केंद्र में स्वास्थ्य नारी सशक्त अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

0
82



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। पूर्व से घोषित सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला कार्यक्रम स्वास्थ्य नारी शक्ति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ पूरे प्रखंड में सभी स्वास्थ्य केंद्र अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम का शुभारंभ आज कर दिया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूली डूमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के सभी महिला/किशोरी से एक बैठक के माध्यम से आगरा किया गया कि आप लोग अपने-अपने पंचायत के नजदीकी उपकेंद्र पर पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करावे हर केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपलब्धि मिलेंगे जहां पर निशुल्क शिविर के माध्यम से उक्त रक्त चाप , मधुमेह, हीमोग्लोबिन, इसके अलावा भी टीवी की निशुल्क जांच करते हुए जाट प्रतिवेदन देने का कार्य किया जाएगा । इसके साथ ही जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उन्हें शिविर के माध्यम से मुक्त में आयुष्मान कार्ड भी बना कर दिया जाएगा। मौके पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक मनीष लाल, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रोहित कुमार प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुशासन सहायक प्रीतम कुमार उर्फ बीकु प्रखंड के सभी सी एच ओ , एएनएम , आशा फैसिलिटेटर,आशा , आंगनबाड़ी सेविका , सहायिका , जीविका दीदी इन तमाम लोगों के सहयोग से स्वास्थ्य नई सशक्त अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here