मारपीट में पिता पुत्र को बनाया अभियुक्त।

0
449



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के खेसर थाना अंतर्गत पपरेबा गांव में दो जातियों के बीच कुछ बातों को लेकर आपसी विवाद हो गया जिससे गांव के कुछ लोगों के प्रयास से उसे वक्त विवाद को समझाते हुए दोनों पक्षों को हटा दिया गया लेकिन एक पक्ष के मन में के मन में गुस्से की आग भड़क रहा था इसी दौरान सनी कुमार राय को बहला फुसलाकर बुलाया गया और प्राथमिक विद्यालय पपरेवा के भवन में लाठी डंडे से पीते हुए दया पैर और दाहिना हाथ को जख्मी कर दिया घटना की जानकारी होते ही गांव में यह बात आज की तरह फैल गई। और जख्मी के परिजनों को जब तक घटनाओं की जानकारी हुई तब तक सनी कुमार अचेतन अवस्था में था परिजनों के द्वारा सनी कुमार राय को जख्मी के हालात में खेसर थाना ले जाया गया जहां पर थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूली डूमर भेज दिया गया चिकित्सा कर वापस थाना आया खेसर थाना में लिखित आवेदन सनी कुमार के द्वारा देते हुए ललन कुमार यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पिता बीजो यादव , आनंद कुमार यादव , छोटू कुमार यादव दोनों पिता ललन कुमार यादव सभी साकीन पपरेवा थाना खेसर जिला बांका बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताई की आवेदन के आलोक में कार्यवाही करते हुए प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है शीघ्र ही नाम जड़ अभियुक्त गिरफ्तारी को लेकर कार्यवाही शुरू है वही जख्मी के पिता कपिल देव राय ने बताया कि पपरेवा गांव में हम लोग मात्र दो घर घटवार जाति के लोग हैं यादव जाति के लगभग 70 से 80 घर है जो बराबर हम लोग के साथ दुर्व्यवहार करते रहता है गाली गलौज मारपीट पर हर वक्त उतारू हो जाता है ललन कुमार यादव एवं दोनों पुत्र काफी मन बढू है मेरे पुत्र को मारपीट कर जख्मी करने पर धमका जाता है अगर कैसे करोगे तो जान मारने की धमकी दी जाती है जख्मी परिवार की ओर से खेसर थाना में लिखित आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here