3 करोड़ 90 लाख के लागत से मुख्यमंत्री सेतु योजना का विधायक ने किया शिलान्यास।

0
253



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बेलहर विधानसभा के एनडीए विधायक मनोज यादव के द्वारा शुक्रवार को फुल्लीडुमर प्रखंड के राता पंचायत अंतर्गत धावा गांव के आस पास लगभग दिन के पांच बजे क्षेत्र के जनता की जन कल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत तीन लाख नब्बे हजार के लागत से मध्य गिरी नदी में सैकड़ों लोगों एवं कार्य कर्ता के उपस्थित में फिता काटते एवं नारियल फोड़ते हुए शिलान्यास करने का काम किया गया है। शिलान्यास समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की क्षेत्र में में जनता के मांगों के हिसाब से क्षेत्रीय, समस्या को निदान करना एक जन प्रतिनिधि का अपना उत्तर दायित्व होता है।

मध्य गिरी नदी का पुल बनना अतिआवश्यक था इलाके के लोगों को खास कर बरसात के मोसम में इस पार से उस पार ,उस पार से इस पार जाने में काफी परेशानी थी कयी बार नदी में काफी बहाव के कारन छोटी मोटी घटना भी हुई है जीसे प्राथमिकता के आधार पर इस पुल को बना ना आवश्यक हो गया था साथ ही खास कर इस पुल को बनने से मध्य गिरी बाबा भोलेनाथ नाथ के मंदीर प्रांगण में जाने आने में अब परेशानी नहीं होगी ।मोके पर जद यू राज्य परिषद सदस्य प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, लखनलाल देव , जयराम मरांडी,अशोक यादव ,लोकनाथ यादव ,रामा नंद यादव , प्रसेनजीत राय , विवेकानंद तांती, संजय मांझी ,दया शंकर सिंह,आदी अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here